परीक्षाओं के बीच एसएसजे परिसर अल्मोड़ा (Almora) में हुआ बड़ा हंगामा, मिला नशे का सामान

drug items found in ssj campus almora अल्मोड़ा। एक तरफ जहां कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में अंतिम वर्ष के छात्रों…

drug items found in ssj campus almora

अल्मोड़ा। एक तरफ जहां कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं वहीं दूसरी ओर परिसर के छात्रसंघ भवन में नशे का सामान (फाइल पेपर बीड़ी आदि) मिलने से बड़ा हंगामा मच गया है।

नशे का सामान मिलने की इस घटना पर निदेशक ने जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है। परिसर निदेशक प्रोफेसर जगत सिंह बिष्ट ने कहा कि छात्रों के इस घटनाक्रम से वह बेहद आहत हैं और उन्होंने कुलपति से इसकी बात की है। दिनभर इस मामले को लेकर परिसर में गहमागहमी बनी रही। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच भी यह मामला काफी चर्चा में रहा।

इधर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने छात्र संघ कोष से खर्च की गई राशि का विवरण मांगने सहित प्रशासन पर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाया है। छात्र संघ को भंग करने की मांग को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने परिसर निदेशक का घेराव भी किया