अल्मोड़ा,2 दिसंबर 2021
शराब पीकर वाहन चलाने वाले रोडवेज को गिरफ्तार कर लिया हैं। साथ ही यात्रियों की जान जोखिम में डालने वाले इस चालक का ड्राइविंग लाइसेंस भी निरस्त करने की कार्रवाही की गयी।
प्रभारी इन्टरसैप्टर जीवन सिंह सामंत ने बताया कि बीते दिवस लोधिया चैक पोस्ट में चैंकिंग के दौरान तेज रफ्तार से आ रही रोडवेज बस संख्या यूके 27 पीए 3147 को चैक किया तो चालक शराब पिया हुआ मिला। इस बस में 29 यात्री सवार थे।
बताया कि रोडवेज बस चालक मनोज सिंह पुत्र स्व दान सिंह निवासी डीडीहाट जनपद पिथौरागढ़ को शराब पीकर वाहन चलाकर यात्रियों की जान जोखिम में डालने पर धारा 185,202 मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया। चालक का डीएल भी निरस्त कर दिया गया हैं।
उक्त सम्बन्ध में प्रभारी इन्टरसैप्टर जीवन सिंह सामंत ने बाताया कि चालक अत्यधिक नशें में था।इसके बाद एआरएम पिथौरागढ़ से सम्पर्क कर दूसरे चालक की व्यवस्था कर वाहन को आगे भेजा गया।