Drinking water and aluminum foil pack made available for Kovid patients of the base, former Minister of State Bittu Karnataka demanded correct care of the admitted patients कोविड मरीजों के लिए उपलब्ध कराया ड्रिंकिंग वाटर
अल्मोड़ा, 11 सितंबर 2020 एनएचएम के पूर्व उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक ने शुक्रवार को पूर्व कोविड केयर सेंटर बेस चिकित्सालय जाकर अस्पताल प्रबंधन से मुलाकात की और वहां भर्ती मरीजों की सही देखभाल करने की मांग की|
इस दौरान उन्होंने मरीजों के भोजन को पाँलीथीन में पैक नहीं करने को कहा और भोजन पैक करने के लिए एलुमिनियम फाँइल पैक और पीने के पानी की बोतले अपने स्तर से उपलब्ध कराईं|
उन्होंने बताया कि अपने साथियों के साथ उन्होंने अल्मोड़ा बेस चिकित्सालय के सीएमएस डॉक्टर एचसी गढ़कोटी से मुलाकात की तथा विगत दिनों में उठे खाने के विवाद को लेकर उनसे गंभीर चर्चा की। कर्नाटक ने बताया कि डॉक्टर एचसी गढ़कोटी ने कहा कि करोना संक्रमित मरीजों के खाने में कोई भी कोताही नहीं बरती जा रही तथा पूर्ण सफाई के साथ खाद्य सामग्री देने का भी आश्वासन गढ़कोटी ने उन्हें दिया गया ।
उन्होंने बताया कि इस दौरान बाहर से कोविड- वार्ड का निरीक्षण किया तथा कोविड वार्ड में सेवाएं दे रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों से भी मुलाकात की साथ ही संक्रमित लोगों के हाल-चाल के बारे में भी उनके साथ विस्तार से चर्चा की ।(कोविड मरीजों के लिए उपलब्ध कराया ड्रिंकिंग वाटर)
कर्नाटक ने बताया कि इस दौरान देखा गया कि खाना पॉलिथीन में पैक हो कर मरीजों के लिए ले जाया जा रहा है तो उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए उसके स्थान पर सिल्वर फॉयल का उपयोग उचित बताते हुए अस्पताल प्रशासन से बात की। और तत्काल मरीजों के खाने पैक करने हेतु 1000 सिल्वर फॉयल पैक तथा 12पेटी ड्रिकिंग वाटर की व्यवस्था भी कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए कर इस सामग्री को बेस अस्पताल प्रशासन को उपलब्ध करवाया।(कोविड मरीजों के लिए उपलब्ध कराया ड्रिंकिंग वाटर)
श्री बिट्टू कर्नाटक ने कोरोना संक्रमित मरीजों को विश्वास दिलाया कि उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही किया जाएगा तथा इस हेतु उनके द्वारा जो भी सहायता वह कर सकते हैं निश्चित रूप से वह करेंगे ।कर्नाटक ने कहा कि कोरोना संक्रमण पीड़ित मरीजों की सेवा के लिए जितने भी डॉक्टर्स ,स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी, पैरामेडिकल व मेडिकल स्टाफ तथा अन्य लोग जो अपने स्वास्थ्य की चिंता ना कर कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों हेतु दिन-रात अपनी सेवाये प्रदान कर रहे है उनके भी जज्बे को सलाम किया और कहा कि उनका सेवा भाव और समर्पण हम सब लोगों के लिए प्रेरणादायक है । कर्नाटक ने कहा कि इस करोना काल में वह अपने क्षेत्र वासियों की सुरक्षा हेतु उनके लिए सदैव खड़े हैं। पूर्व उपाध्यक्ष एनआरएचएम श्री बिट्टू कर्नाटक ने संक्रमण से जुड़े गंभीर विषयो में वरिष्ठ सर्जन डा. राजेन्द्र भौत, वरिष्ठ निश्चेतक डा. सीएस मार्छाल, नेत्र सर्जन डा. मपवाल, मैक्रोबैलोजिस्ट डा. सैनी, आनंद मेहता , स्टाफ इंचार्ज श्रीमती दीपा मिश्रा से गहन चर्चा के साथ खाद्य सामग्री की गुणवत्ता व रखरखाव की जानकारी भी ली।
कर्नाटक के साथ इस मौके पर इंटक जिला अध्यक्ष दीपक मेहता , जिला मुख्य संगठक सेवादल हरीश सिंह बनोला , सेवादल के जिला सचिव रोहित शैली , गिरीश बिष्ट , संजय बाल्मीकि ,प्रदीप जड़ोत, हेम जोशी समेत कई साथी एवं सहयोगी उपस्थित थे । (कोविड मरीजों के लिए उपलब्ध कराया ड्रिंकिंग वाटर)