Almora- राजकीय इण्टर कॉलेज गोविन्दपुर में छात्रों को बांटे गए ट्रैक सूट

अल्मोड़ा। जनपद के विकासखण्ड हवालबाग स्थित राजकीय इण्टर कॉलेज गोविन्दपुर में अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2021 में प्रत्येक कक्षा से प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले…

IMG 20211226 WA0024

अल्मोड़ा। जनपद के विकासखण्ड हवालबाग स्थित राजकीय इण्टर कॉलेज गोविन्दपुर में अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2021 में प्रत्येक कक्षा से प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले 14 छात्र- छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए ट्रैक सूट प्रदान किए गए।

इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या ने बताया कि गोविन्दपुर के एक स्थानीय निवासी (हाल निवासी दिल्ली) नन्दन सिंह नेगी ने विद्यालय के कार्यों से प्रभावित होकर विद्यालय में विकास कार्यों के लिए 5100/- की नकद धनराशि प्रदान की है। कहा कि नन्दन नेगी ने ही बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए ट्रैक सूट का वितरण किया है।

बताया कि विगत वर्ष कोरोना महामारी रोकथाम हेतु लगाए गए लॉकडाउन के दौरान भी उन्होंने बच्चों हेतु मास्क एवं सेनेटाईजर आदि का निःशुल्क वितरण किया था। उन्होंने नन्दन नेगी के सहयोग पर आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सरोजनी नबियाल, सुन्दर लाल आर्य, मनोज कुमार जोशी, दिनेश पपनै, नरेन्द्र कुमार, अजीता ऐरी, फातिमा परवीन के साथ-साथ स्थानीय निवासी संतोष नेगी, कु०पूजा नेगी, विनोद सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।