Dream11 की लत ने ले ली युवक की जान, कर ली आत्महत्या, घर से मिला सुसाइड नोट

Dream11 से करोड़पति बनने का सपना हर कोई देखता है। ऐसे में सुशांत कुमार सिद्धू भी ऐसा ही सपना देख रहा था लेकिन उसकी जिंदगी…

Dream11 addiction took the life of a young man, he committed suicide

Dream11 से करोड़पति बनने का सपना हर कोई देखता है। ऐसे में सुशांत कुमार सिद्धू भी ऐसा ही सपना देख रहा था लेकिन उसकी जिंदगी खत्म हो गई। विजयनगर मोहल्ले के 38 वर्षीय सुशांत पर कर्ज बढ़ता चला गया और यह कर्ज इतना ज्यादा बढ़ गया कि उसने देर शाम अपने कमरे में साड़ी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली।

बांका के टाउन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार का कहना है कि मौके से सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें सुशांत ने ऑनलाइन गेम और कर्ज का जिक्र किया है।

सुसाइड नोट में लिखा है कि सुशांत 2021 में लॉकडाउन में बांका आया था। यहां एक दुकानदार के जरिए से dream11 और कसीनो की लत लग गई। उसकी आईडी से लगातार नुकसान हो रहा था हालांकि वह कभी-कभी जीत भी जाता था लेकिन नुकसान की रकम बढ़ती चली गई। यह रकम 2 करोड़ तक पहुंच गई। उसने लिखा कि पहले दिवाकर यादव से उसने ढाई लाख रुपए का कर्ज लिया उसके बाद फिर ₹50000 लिए।

सुशांत ने खुद को इसके लिए दोषी मानते हुए माफी मांगी है। सुशांत विजयनगर चौक पर ईंट का कारोबार करता था। उसके पिता श्रवण साह की शिवाजी चौक पर किराना दुकान है। उन्होंने बताया कि कर्ज देने वाले लगातार पैसे की मांग कर रहे थे। इसी तनाव में आकर सुशांत ने खुदकुशी कर ली। पुलिस मौके पर पहुंची। परिजन के बयान पर केस दर्ज किया जाएगा।

Leave a Reply