डा.ओपी यादव कल 11 अक्टूबर को अल्मोड़ा में देखेंगे मरीज, ऐसे कराएं पंजीकरण

https://youtu.be/a1uHYu_NdMU

dr. op yadav

अल्मोड़ा, 10 अक्टूबर 2021- नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट के निदेशक वरिष्ठ हार्ट सर्जन डा.ओपी यादव कल यानि सोमवार को अल्मोड़ा में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे।


यहां उत्तरायणा अस्पताल कसारदेवी में वह सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक ओपीडी में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे।


यह जानकारी देते हुए उत्तरायणा फेथ फाउंडेशन के सचिव महिपाल सिंह पिलख्वाल ने बताया कि ओपीडी का लाभ उठाने के इच्छुक व्यक्ति 9810601252 पर व्हटशप कर अपना नाम व उम्र लिख कर पंजीकरण करा सकते हैं। इसके अलावा माल रोड केएमओ स्थित हिमालय मेडिकल सेंटर से भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं।