डॉ. ओपी यादव 28 मार्च को अल्मोड़ा में करेंगे ओपीडी

Dr. OP Yadav will do OPD in Almora on 28th March अल्मोड़ा, 23 मार्च 2024- नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रसिद्ध हार्ट सर्जन डॉ. ओपी…


Dr. OP Yadav will do OPD in Almora on 28th March

अल्मोड़ा, 23 मार्च 2024- नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रसिद्ध हार्ट सर्जन डॉ. ओपी यादव 28 मार्च को अल्मोड़ा आएंगे।


वह यहां उत्तरायणा हॉस्पीटल पपरसैली में सुबह 10 से 11 बजे तक ओपीडी करेंगे और मरीजों का स्वास्थ परीक्षण करेंगे।


उत्तरायणा फाउंडेशन के सचिव महिपाल सिंह पिलख्वाल ने यह जानकारी दी है, उन्होंने स्वास्थ परीक्षण के इच्छुक लोगों व मरीजों से पूर्व पंजीकरण करवा लेने को कहा है।

पंजीकरण उनके मोबाइल नंबर 98106 01252 पर संपर्क कर किया जा सकता है।