योग ,सामाजिक एवं शैक्षिक क्षेत्र के लिए अल्मोड़ा के डा. नवीन भट्ट हुए सम्मानित

अल्मोड़ा के डा. नवीन भट्ट हुए सम्मानित

IMG 20200906 WA0001

Dr. Naveen Bhatt honored for outstanding work in the field of Yoga, Social and Educational अल्मोड़ा के डा. नवीन भट्ट हुए सम्मानित

अल्मोड़ा, 06 सितंबर 2020-एसएसजे विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट को देहरादून में इंटरनेशनल एसोसियेशन ऑफ़ लाइनस क्लब द्वारा योग,सामाजिक व शैक्षिक क्षेत्रों में किये गए उत्कृष्ट कार्य हेतु सर्वपल्ली राधाकृष्णन अवार्ड्स -2020 से सम्मानित किया गया।

अल्मोड़ा के डा. नवीन भट्ट हुए सम्मानित

डॉ नवीन भट्ट को यह सम्मान इंटरनेशनल लायंस क्लब के गवर्नर डॉ अश्वनी काम्बोज द्वारा प्रदान किया गया।डॉ नवीन भट्ट द्वारा योग,सामाजिक व शैक्षिक क्षेत्र में किये गए उत्कृष्ठ कार्यों हेतु यह सम्मान प्रदान दिया गया है ।

अल्मोड़ा के डा. नवीन भट्ट हुए सम्मानित

डॉ नवीन भट्ट के संयोजन में कोविड काल में लगभग 18 लाख लोगों को निरंतर एक माह तक योग का प्रशिक्षण देने के साथ ही विश्वभर के लगभग 300 विशेषग्यों के व्याख्यान आयोजित करा कर लोगों को लाभान्वित किया गया।

डा. भट्ट ने बताया कि योग विभाग प्रतिवर्ष 21 मई से 21 जून तक सैकड़ो निशुल्क योग शिविरों का आयोजन करने के साथ ही सेमिनार,कार्यशालाओं आदि के माध्यम से समाज को जागरूक किया जा रहा है।

डॉ नवीन भट्ट योग पर अभी तक दर्जन भर से अधिक पुस्तकें प्रकाशित होने के साथ ही राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय पत्रिकाओं में अनेक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके है।इससे पूर्व डॉ नवीन भट्ट को उत्तराखंड योग रत्न,कुमाऊँ गौरव सम्मान,योग रत्न महर्षि पतंजलि सम्मान से विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। उनके अलावा केंद्रीय विश्वविद्यालय गढ़वाल के डॉ विनोद नॉटियाल,डॉ रजनी नॉटियाल व देव संस्कृति विश्वविद्यालय के डॉ सुरेश लाल वर्णवाल को भी यह सम्मान प्रदान किया गया है।