एसएसजे के योग विभागाध्यक्ष डा. नवीन भट्ट को मिला कुमांऊ गौरव सम्मान

Dr. Naveen Bhatt, Head of Yoga Department of SSJ received Kumaon Pride Award

naveen bhatt yog 1
naveen bhatt yog

डेस्क— राजकीय महाविद्यालय टनकपुर के योग विभाग के वार्षिक उत्सव में कुमाऊँ विश्वविद्यालय योग विभाग के अध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट को उनके द्वारा पर्वतीय क्षेत्रों में योग के प्रति जागरूकता लाने व राजकीय महाविधालयों में योग विभागों की स्थापना हेतु विशेष प्रयासों हेतु कुमाऊँ गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है.

naveen bhatt yog 1

डा. नवीन इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. योग विभाग के वार्षिक उत्सव का उदघाटन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो जी प्रकाश,योग प्रभारी डॉ पंकज उप्रेती,योग प्रवक्ता मदन सिंह ने भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया. प्राचार्य प्रो जी प्रकाश ने सम्बोधित करते हुए कहा कि योग से हमारे जीवन मे सकारात्मक उत्पन्न होती है जिससे जीवन में हमें सफलता प्राप्त होती जाती है.योग प्रभारी डॉ पंकज उप्रेती ने कहा कि योग एक ऐसा माध्यम है जिससे व्यक्ति अपना शारीरिक,मानसिक आध्यात्मिक विकास कर सकता है.

मुख्य अतिथि कुमाऊँ विश्वविधयालय योग विभाग के अध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट ने कहा कि योग एक जीवन पद्धति है जिससे व्यक्ति आत्मपरिष्कार कर अंतर्निहित सुसुप्त शक्तियों का जागरण कर अपने उत्थान के मार्ग प्रशस्त कर सकता है. योग प्रवक्ता मदन सिंह ने योग विभाग द्वारा निरंतर किये जा रहे रचनात्मक कार्यों की जानकारी दी.

इस अवसर पर पर्वतीय क्षेत्रों में योग के प्रति जागरूकता फैलाने एवम राजकीय महाविधालयों में योग विभाग के स्थापना हेतु विशेष प्रयास किये जाने को लेकर योग विभाग राजकीय महाविद्यालय,टनकपुर द्वारा डॉ नवीन भट्ट को कुमाऊँ गौरव सम्मान से सम्मानित किया.

इस अवसर पर निशि गड़कोटी,इंदु पांडेय,उमेश पांडेय,चंद्रशेखर पांडेय,रजनी जोशी,हेमा जोशी,जीवन भंडारी,अनिता बिष्ट,अनिता धामी,तौसीब हुसैन,आकांशा चंद,लता ,पूजा निषाद,पुष्पा भट्ट,प्रिया,पूजा ,रुचि जोशी,दीप्ति जोशी,ललित मोहन जोशी सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….