अल्मोड़ा। शिक्षा संकाय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट सोबन सिंह जीना विवि के नए कुलसचिव बनाए गए है शासन की ओर से डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट को कुलसचिव पद का आदेश जारी होने के बाद उन्होंने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।
डॉ देवेंद्र बिष्ट पिछले दस से शिक्षा संकाय में बतौर सहायक प्राध्यापक के तौर पर साइंस टीचिंग करा रहे है। इससे पहले डॉ बिष्ट आम्रपाली इंस्टीट्यूट, कुमाऊं विवि समेत तमाम विश्वविद्यालयों में सेवाएं दे चुके है उल्लेखनीय है कि डाॅ देवेंद्र सिंह बिष्ट पहले भी एसएसजे विवि के बतौर प्रभारी कुलसचिव के रूप में जिम्मेदारी निभा चुके है।
वहीं, डॉ बिष्ट एसएसजे विवि के नियोजन अधिकारी के साथ एनसीसी की 77 वीं यूके बटालियन के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर (एएनओ) के पद की जिम्मेदारी संभाल रहे है। डाॅ देवेंद्र बिष्ट के कुलसचिव बनने पर एसएसजे विवि शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर है। इधर डॉ देवेंद्र के कुलसचिव बनने पर कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट, सोबन सिंह जीना परिसर के प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट, प्रो भीमा मनराल, प्रो शेखर जोशी, प्रो जगत सिंह बिष्ट, प्रो सुशील जोशी, प्रो बीडीएस नेगी, डॉ मुकेश सामंत, डॉ धनी आर्या, डॉ बलवंत कुमार आदि ने खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी है।