डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज में बूट अप कैंप का हुआ समापन : 11 इनोवेटिव प्रोजेक्ट प्रस्तुत करने प्रतिभागियों का राज्य स्तर के लिये हुआ चयन

टनकपुर सहयोगी टनकपुर। डॉ0 ऐ0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान, टनकपुर में चल रहे दो दिवसीय, उत्तराखंड स्टार्टअप बूट कैम्प, 2019 का समापन हो…

टनकपुर सहयोगी


टनकपुर। डॉ0 ऐ0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान, टनकपुर में चल रहे दो दिवसीय, उत्तराखंड स्टार्टअप बूट कैम्प, 2019 का समापन हो गया है। कैंप के दूसरे दिन उत्तराखंड स्टार्टअप काउंसिल के सदस्य डॉ0 अजीत निगम ने पहले सत्र में, नवोन्मेषकों को, एक सफल बिज़नेस स्थापित करने हेतु, संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित 17 मापदंडों के बारे मे जानकारी प्रदान की। इसके साथ ही उन्होने बिज़नेस मॉडल कैनवास भी प्रस्तुत किया। इसके तहत बिज़नेस का रुकना, बिज़नेस को बढ़ावा मिलना, उस बिज़नेस से राजस्व निकालना, आपके बिज़नेस में कौन मददगार साबित हो सकता है, कॉस्ट एस्टीमेट आदि आवश्यक जानकारियां शामिल थीं।
दोपहर बाद, मेजबान संस्थान डॉ0 ऐ0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान, टनकपुर तथा अन्य संस्थानों (पॉलीटेक्निक टनकपुर, खटीमा, लोहाघाट आदि) से आये हुए 213 लोगों में से 42 नवोन्मेषकों ने अपने विचार, ज्यूरी मेंबर्स क्रमशः डॉ0 जूही गर्ग तथा प्रो0 मानस मिश्रा के सामने प्रस्तुत किये, जिसके लिए उन्हें दो मिनट का समय दिया गया था। विचार प्रस्तुतिकरण के कुछ समय बाद ही ज्यूरी मेम्बर्स ने परिणाम घोषित किये। जिसमे से 4 नवोन्मेषक मेजबान संस्थान डॉ ऐ0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम से क्रमशः तृप्ति शुक्ला, अमित कुमार, उत्कर्ष गुप्ता तथा अल्शिफ़ा शाहबाज़; चार नवोन्मेषक, राजकीय पॉलीटेक्निक खटीमा क्रमशः प्रियांशु बिष्ट, विशेष नारंग, पारस भट्ट तथा दीपक कापड़ी; 1-1 नवोन्मेषक यू0 आई0 टी0, पंतनगर विश्वविद्यालय तथा राजकीय पॉलीटेक्निक टनकपुर से क्रमशः मितुल अग्रवाल, अमित जोशी तथा धीरज कुमार, कुल 11 नवोन्मेषकों का चयन राज्य स्तर के लिए किया गया। संस्थान के निदेशक डॉ0 अमित अग्रवाल ने सभी के द्वारा प्रस्तुत विचारों की सराहना करते हुए सभी चयनित नवोन्मेषकों को बधाई दी और इनके सुनहरे भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन हिमांशु साह ने किया तथा इस कार्यक्रम के संयोजक नमित त्रिपाठी और निदेशक अमित अग्रवाल और कालेज प्रशासन ने कार्यक्रम में आये हुए लोगो का धन्यवाद अदा किया।