Almora Breaking- डॉ. अनिल पांडेय बने अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के पीआरओ, डॉ. अमित को मिली यह जिम्मेदारी

अल्मोड़ा। मेडिकल कॉलेज में तैनात एसोसिएट प्रोफेसर, डेंटल डॉ. अनिल पांडेय को सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान, अल्मोड़ा (Soban Singh Jeena Government…

अल्मोड़ा। मेडिकल कॉलेज में तैनात एसोसिएट प्रोफेसर, डेंटल डॉ. अनिल पांडेय को सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान, अल्मोड़ा (Soban Singh Jeena Government Institute of Medical Sciences and Research Almora) एवं संबद्ध गोवर्द्धन तिवारी राजकीय बेस चिकित्सालय का जन संपर्क अधिकारी (पीआरओ) नामित किया गया है। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सीपी भैसोड़ा ने इसके आदेश जारी कर दिए है। 

इसके अलावा एसोसिएट प्रोफेसर, ईएनटी डॉ. अमित आर्या को बेस चिकित्सालय के निकट स्थापित ‘रेजीडेंट चिकित्सक छात्रावास’ का वॉर्डन नामित किया गया है। 
 

जारी आदेश में कहा है कि दोनों दायित्वों का निर्वहन अपने मूल कार्यों के अतिरिक्त किया जाएगा। इसके लिए नामित किए दोनों प्रोफेसरों को अलग से अतिरिक्त कोई वेतन व भत्ता देय नहीं होगा।