सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा के प्रोफेसर डॉ अजय आर्या बनाए गए राजकीय मेडिकल कॉलेज पिथौरागढ़ के प्राचार्य

सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा के प्रोफेसर डॉ अजय आर्या राजकीय मेडिकल कॉलेज पिथौरागढ़ के प्राचार्य बनाए गए है। आज इसके…

dr-ajay-arya-will-be-the-new-principal-of-gmc-pithoragarh

सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा के प्रोफेसर डॉ अजय आर्या राजकीय मेडिकल कॉलेज पिथौरागढ़ के प्राचार्य बनाए गए है। आज इसके आदेश जारी हो गए है। डॉ आर्या अल्मोड़ा में प्रोफेसर का पदभार संभालने के साथ यह अतिरिक्त कार्य सभालेंगे।


अपर सचिव अरूणेन्द्र सिंह चौहान द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि” पिथौरागढ़ के प्राचार्य डॉ0 अजय आर्या, प्रोफेसर, पीडियाट्रिक्स, सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान, अल्मोड़ा को जनहित कार्यहित में वर्तमान कार्यभार के साथ-साथ अग्रिम आदेशों तक नितांत अस्थायी व्यवस्था के अधीन प्राचार्य, राजकीय मेडिकल कॉलेज, पिथौरागढ़ का अतिरिक्त प्रभार दिए जाने की स्वीकृति प्रदान की जाती है। 2- इस हेतु डॉ० आर्या को कोई अतिरिक्त वेतन / भत्ते देय नहीं होंगे। यह आदेश पत्रावली में प्राप्त उच्चानुमोदन के क्रम में निर्गत किए जा रहे हैं तथा यह आदेश तत्काल प्रभावी होगा।”


बताते चले कि राजकीय मेडिकल कॉलेज पिथौरागढ़ के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार बरेनिया ने 28 मार्च को त्यागपत्र दे दिया था। उनका त्यागपत्र स्वीकार होने के बाद अब डॉ अजय आर्या मेडिकल कॉलेज पिथौरागढ़ के प्राचार्य बनाए गए है।