डीपीसी चुनावों में कांग्रेस को मिली दोहरी खुशी, दो सीटों पर किया कब्जा

डीपीसी चुनावों में कांग्रेस को मिली दो सीटें, यूकेडी को एक जबकि बीजेपी का नहीं खुला खाता अल्मोड़ा- जिला योजना समिति के चुनावों में कांग्रेस…

डीपीसी चुनावों में कांग्रेस को मिली दो सीटें, यूकेडी को एक जबकि बीजेपी का नहीं खुला खाता

IMG 20180810 WA0178

अल्मोड़ा- जिला योजना समिति के चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर रहा है| अल्मोड़ा में तीन पदों पर हुए चुनाव में कांग्रेस को दो सीटों पर जीत मिली, यूकेडी प्रत्याशी एक सीट पर जीते जबकि भाजपा के हाथ कोई सीट नहीं लगी| इस प्रदर्शन के बाद डीपीसी में कांग्रेस की स्थिति और मजबूत हुई है|
जिलापंचायत में हुई चुनाव प्रक्रिया में कांग्रेस प्रत्याशी अमित पांडे ताड़ीखेत और अर्जुन सिंह सल्ट विजयी हुए| यूकेडी के गजेन्द्र सिंह चौखुटिया विजयी रहे| भाजपा समर्थित हंसा नेगी व उपपा समर्थित नारायण सिंह रावत को पराजय का सामना करना पड़ा| तीन सीटों के लिए होने वाले इस चुनाव में पांच प्रत्याशी मैदान में थे| वोटिंग के बाद गजेन्द्र नेगी, अमित पांडे और अर्जुन सिंह को विजयी घोषित किया गया| जिला पंचायत अध्यक्ष पार्वती महरा ने विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी| कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहन सिंह महरा और रानीखेत के जिलाध्यक्ष महेश कुमार ने हर्ष जताया| इधर जिलापंचायत सदस्य शिव कुमार व बालम भाकुनी ने भी विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी है|

IMG 20180810 WA0179