Double Murder – Kashipur shocked by the murder of mother daughter
काशीपुर, 01 सिंतंबर 2022- काशीपुर के अल्लीखा में मां बेटी के मर्डर (Double Murder )से सनसनी मच गई । यहां मां बेटी का एक साथ कत्ल कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने की कार्रवाई की।
हत्या के बाद हत्यारे ने पुलिस चौकी में जाकर सरेंडर कर दिया।
घटना में सरेंडर कर चुके आरोपी ने इसे प्रेम प्रसंग बताया और कहा कि प्रेमिका ने उसे धोखा दिया जिस कारण उसने दोनों की हत्या कर दी।
आरोपी सलमान सिद्दीकी पुलिस हिरासत में हैं। उसने अपनी मंगेतर और अपनी होने वाली सास को दिनदहाड़े मौत के घाट उतारने की बात स्वीकारी है।
जानकारी अनुसार आरोपी सुबह अलीखां निवासी नानिया के घर पहुंचा और नानिया तथा उसकी बेटी शिबा की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। नानिया का पति और बेटा खाड़ी देश में काम करते हैं।
आरोपी पुलिस हिरासत में है और उसने हत्या की असल वजह तलाने के कोण से भी जांच शुरू कर दी है। आरोपी भी 4 अगस्त को ही अपने घर आया था।