शुक्रवार की देर रात दो छात्रों की हसिया से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। काकोरी के नदवा पुल के पास दो लोगों का शव मिला जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया लेकिन यूपी की राजधानी में सड़क इस तरह से हुई हत्या ने कानून व्यवस्था पर एक बार फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस का कहना है कि मृतक काकोरी के पानखेड़ा गांव के रहने वाले हैं। 25 वर्षीय मनोज और 26 वर्षीय रोहित कहीं दावत के लिए बाहर निकले थे। इसी दौरान इनकी हत्या कर दी गई है।
घर से पांच किमी की दूरी पर दोनों के शव मिले हैं। प्रथम दृष्टि पुलिस ने हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताया है। वहीं, हत्यारों को पकड़ने के लिए टीम भी बना दी गई हैं।
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव का कहना है कि मिलने के बहाने बुलाकर हत्या की गई है। वही हत्या करने से पहले दोनों को मारा भी गया है। हथियारों को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई है जो लगातार आरोपियों की तलाश कर रही है।वही मामले की जांच लगातार गंभीरता से जारी है।
पुलिस ने बताया कि घर से दोनों दावत खाने के लिए निकले थे। इसी बीच दोनों को मिलने के लिए बुलाकर गला रेत कर हत्या कर दी गई।
दोनों में से एक बदन पर शर्ट नहीं थी। इसके अलावा एक का सिर्फ गला रेता गया जबकि दूसरे की दोनो कलाई भी काटी गई हैं। इससे लगता है कि बचाने की कोशिश में काट दिया है।
पुलिस का मानना है कि फिलहाल हत्या की दो वजह नजर आ रही हैं। जमीनी विवाद के चलते पुरानी रंजिश या फिर प्रेम प्रसंग का भी मामला हो सकता है। पुलिस मामले में दोनों के फोन के सीडीआर खंगाल रही है।