Lemon peel reuse : नींबू के छिलकों को वेस्ट समझ कर ना फेके डस्टबिन में, जानिए इसका जबरदस्त इस्तेमाल

Lemon peel reuse : नींबू न सिर्फ हमारी सेहत के लिए अच्छा होता है बल्कि इसका छिलका भी हमारे लिए कई सारे बेनिफिट लेकर आता…

n5907922941710246007313d5ec257a9f35da0268142480a0da6fe4af59440b1317f83be543268aed3fc683

Lemon peel reuse : नींबू न सिर्फ हमारी सेहत के लिए अच्छा होता है बल्कि इसका छिलका भी हमारे लिए कई सारे बेनिफिट लेकर आता है। इसका छिलका बहुत काम का होता है। आज हम आपको बताएंगे कि जब हम नींबू का इस्तेमाल करते हैं तो इसको छिलकों को फेंकना नहीं चाहिए बल्कि इसका इस्तेमाल घर के कामों में करना चाहिए। तो आइए जानते हैं लेमन पील से जुड़े हैक्स।
नींबू छिलके से जुड़े हैक्स – Lemon peel hacks

बाथरूम करें साफ

अधिकतर बाथरूम की फर्श पीली पड़ जाती है जिसे साफ करने में काफी कठिनाई होती है। ऐसे में नींबू का छिलका बहुत काम आता है। ये न केवल फर्श के पीले दाग वाली दीवारों को साफ करने में मदद करता है बल्कि उसे चमक भी देता है।

इसके लिए आप सबसे पहले नींबू के छिलकों को पीस लीजिये। अब आप इसमें एक गिलास पानी डालकर उबाल लीजिए फिर इसमें थोड़ा नमक मिला लीजिए। अब इस घोल को फर्श पर फैला दीजिए और ब्रश की मदद से इसे साफ करिए। इससे कीटाणु भी भाग जाएंगे इससे बाथरूम के टाइल्स और किचन की सिंक भी साफ कर सकते हैं।

पूजा बर्तन साफ करें
आप घर में पूजा के बर्तन तो साफ करते ही होंगे। पूजा के बर्तनों को साफ करने के लिए भी नींबू बेहद कारगर उपाय है। इसके लिए सबसे पहले एक साफ बर्तन में एक गिलास पानी डालिए फिर इसमें तीन चम्मच नींबू का छिलके का पाउडर डालें और गैस पर उबलने के लिए रख दें।

फिर थोड़ी देर बाद गैस बंद कर दे। इसे ठंडा होने दे।10 मिनट बाद आप इसमें पूजा के बर्तनों को डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दीजिए। इससे सारी चिकनाहट दूर हो जाएगी और बर्तन में एकदम नई जैसी जगमगाहट आ जाएगी।