कहीं आप भी ना हो जाए स्कैमर्स के स्कैम का शिकार यूपीआई पर पेमेंट के नाम पर हो रहा है नया फ्रॉड, जाने कैसे बचे इससे

यूपीआई पेमेंट के नाम पर नए तरीके का फ्रॉड अब मार्केट में आया है। अगर आप यूपीआई पेमेंट करते हैं तो आपको इस तरह के…

Don't let yourself become a victim of scammers' scam, a new fraud is happening in the name of payment on UPI, know how to avoid it

यूपीआई पेमेंट के नाम पर नए तरीके का फ्रॉड अब मार्केट में आया है। अगर आप यूपीआई पेमेंट करते हैं तो आपको इस तरह के फ्रॉड से सावधान रहना चाहिए। स्कैमर्स लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए नए-नए तरीके निकल रहे हैं। लोगों को कभी गिफ्ट के नाम पर, कभी डिलीवरी के नाम पर तो कभी प्राइस मनी के नाम पर ठगी की जा रही है।UPI पेमेंट के नाम पर किए जाने वाले इस तरीके के बारे में एक यूजर ने X पर जानकारी शेयर की है।

इस तरह कर रहे हैं ठगी

यूज़र ने एक वीडियो शेयर के और बताया कि वह खुद इस स्कैम का शिकार होते-होते बचा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्कैमर खुद को बैंक का रिप्रेजेंटेटिव बता रहा है और अकाउंट की केवाईसी अपडेट करने को कहता है और इसके लिए वह एक लिंक भेजता है, खास वेबसाइट पर जाने के लिए भी वह कहता है।

वेबसाइट पर जाने के बाद यूजर को अपना यूपीआई पिन दर्ज करने के लिए कहता है।

हालांकि यूजर इस स्कैम को तुरंत समझ जाता और पिन इंटर नहीं करता है लेकिन ऐसे कई यूजर है जो साइबर अपराधी के जाल में आसानी से फंस जाते हैं इस वीडियो में दिखाए जाने वाले स्कैम का इस्तेमाल करके यूजर्स के साथ ठगी हो रही है। इस तरह ठगी के लिए स्कैमर्स फर्जी नंबर का इस्तेमाल करते हैं।

कैसे बचें?

आरबीआई की तरफ से यूपीआई को लेकर कई सारी गाइडलाइन जारी की गई है जिसमें उन्होंने कहा है कि किसी के साथ भी अपना यूपीआई पिन ,पासवर्ड आदि को शेयर ना करें।

कोई भी बैंक किसी भी ग्राहक से पिन, पासवर्ड, ओटीपी आदि नहीं मांगता है।

यूपीआई के जरिये होने वाले फ्रॉड से बचने के लिए कभी भी किसी अनजान नंबर से आने वाले मैसेज या ईमेल और व्हाट्सएप लिंक को ओपन ना करें ।

स्कैमर्स मैसेज के जरिए पेमेंट एक्सेप्ट करने वाले लिंक भेजते हैं, जैसे ही आप लिंक ओपन करेंगे आपके पास पेमेंट करने का ऑप्शन मिलेगा।

किसी भी तरह के फ्रॉड से बचने के लिए आपकी समझदारी ही सबसे बड़ा हथियार है।

बैंक KYC अपडेट, प्राइज मनी, डिलीवरी, कुरियर आदि के नाम पर आने वाले कॉल्स को इग्नोर करें।