आज पूरा उत्तराखंड कोरोना वायरस संक्रमण को समाप्त करने का प्रयास कर रहा है जिसमें शासन-प्रशासन के साथ ही प्रत्येक नागरिक अपना सहयोग दे रहा है। इस अंतरराष्ट्रीय महामारी को हराने हेतु उत्तराखंड द्विवर्षीय डायट डीएलएड (बीटीसी) प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन (बैच 2017-19) के प्रशिक्षार्थियों द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है।
संगठन के द्वारा 75,101/- रूपए मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रेषित किए गए हैं। संगठन ने इस महामारी की रोकथाम हेतु दिन रात कार्य कर रहे कर्मचारियों का भी आभार व्यक्त किया है।