सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चन्द्र पांडे ने भी किया कोरोना रिलीफ फंड में दान(donation)

donation

donation

अल्मोड़ा:— कोरोना महामारी के दौर में गांव— गांव शहर—शहर से मददगारों के हाथ लगातार आगे बढ़ रहे हैं। यहां कोसी कस्बे के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चन्द्र पांडे ने भी जिलाधिकारी को 15 हजार रुपये का चैक सौंपा(donation)।

puran

इस दौरान उनके साथ संदीप श्रीवास्तव भी थे। दोनों ने अल्मोड़ा प्रशासन के रोटी बैंक पहल की सराहना भी की।

जिलाधिकारी ने सभी सहयोगियों का आभार जताते हुए संकट की इस घड़ी में लोगों द्वारा स्वस्फूर्त आगे आने वालों का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि लोग बढ़ चढ़ कर आगे आ रहे हैं। स्कूली बच्चे और बैडमिंटन खिलाड़ी भी अपने स्तर से मदद को आगे आए हैं(donation)।