दुस्साहसिक वारदात:- व्यक्ति ने अपने दो बच्चों को उतारा मौत के घाट,पत्नी व अन्य बच्चे पर भी किया जानलेवा हमला,खुद भी की खुदकुशी की कोशिश

डेस्क। राजधानी से लगे डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत नागल ज्‍वालापूर (दुधली) में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, एक सनकी ने अपने पूरे परिवार को खत्म…

डेस्क। राजधानी से लगे डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत नागल ज्‍वालापूर (दुधली) में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, एक सनकी ने अपने पूरे परिवार को खत्म करने की कोशिश कर खुद को खत्म करने का खेल रचा, सनक में दो बच्चों की मौत हो गई|
चालक का काम करने लाले इस व्यक्ति ने खुद फांसी लगाने का प्रयास किया। तीनों अस्‍पताल में भर्ती हैं। पुलिस वारदात के कारणों को तलाशने में जुटी है।
घटना मंगलवार तड़के की है। दून शहर से 20 किलोमीटर दूर डोईवाला के नागल ज्वालापुर की मेहरा बस्ती में राम सिंह नाम का व्‍यक्ति रहता है। वह चालक है। उसने अपने दो बच्‍चों (मुस्कान 11 वर्ष और विनय 13 वर्ष) की धारदार हथियार से हत्‍या कर दी। साथ ही पुत्री (भूमिका 12 वर्ष और पत्‍नी रीना) पर भी जानलेवा हमला किया। इसके बाद खुद आत्‍महत्‍या की कोशिश की।
घटना का पता उस समय चला जब मंगलवार सुबह सात बजे साथी बच्‍चे स्‍कूल जाने लगे। दोस्‍तों ने मुस्‍कान, विनय आदि को स्‍कूल जाने के लिए आवाज दी, लेकिन कोई बाहर नहीं आया। इस पर उन्‍होंने खिड़की से झांक कर देखा तो अंदर सब बेसुध पड़े नजर आए। इस पर पास में रहने वाले राम सिंह के भाई और आसपास के लोग मौके पर एकत्र हुए। वे खिड़की तोड़कर घर के अंदर घुसे। घायल राम सिंह, रीना और भूमिका को राम सिंह के भाई श्याम सिंह ने अपनी गाड़ी से हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है|
पुलिस ने बताया कि आरोपी राम सिंह चालक है। इस घटना से आरोपी राम सिंह के सभी भाई भी सदमे में हैं। पुलिस के अनुसार घायल राम सिंह की पत्नी के होश आने पर उससे पूछताछ की जाएगी।