क्या आप जानते हैं कि कौन है काजी निजामुद्दीन? जो तीसरी बार उत्तराखंड की मंगलौर सीट से चुने गए विधायक

Uttarakhand By Election 2024 Result: उत्तराखंड के मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाले कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन तीसरी बार मंगलोर सीट से विधायक…

Do you know who is Qazi Nizamuddin? Who was elected MLA from Mangalore seat of Uttarakhand for the third time

Uttarakhand By Election 2024 Result: उत्तराखंड के मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाले कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन तीसरी बार मंगलोर सीट से विधायक चुने गए हैं। वह राजस्थान कांग्रेस के सह प्रभारी भी हैं। उनके पास संगठन में राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी है।

उच्च शिक्षित काजी निजामुद्दीन के पिता कई मोहिउद्दीन उत्तर प्रदेश में वन एवं उपकारागार मंत्री रह चुके हैं। उत्तराखंड बनने के बाद में प्रदेश की विधानसभा के पहले प्रोटम स्पीकर भी रहे थे।काजी निजामुद्दीन ने वर्ष 2002 में बसपा में मंगलौर सीट से पहला चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। साल 2007 के चुनाव में वह फिर से बसपा के बैनर तले चुनाव मैदान में उतरे और जीत हासिल की। इसके बाद उनको बसपा से निष्कासित कर दिया गया था।

2017 में भी हासिल की थी जीत

2012 के चुनाव में वह कांग्रेस के टिकट पर मंगलौर विधानसभा के चुनाव में उतरे और बसपा से हाजी सरवत करीम अंसारी ने उनका चुनाव में हरा दिया। इसके बाद 2017 में काजी निजामुद्दीन ने कांग्रेस के टिकट पर मंगलौर से जीत हासिल की। साल 2022 के चुनाव में हाजी सरवत करीम अंसारी के निधन के बाद अब चुनाव हुए हैं जिसमें फिर से काजी निजामुद्दीन की जीत हुई है।