Delhi CM Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल ने आईआईटी खरगपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी और वह काफी होशियार भी थे। आईए जानते हैं कि उनकी फैमिली में कौन-कौन है और किसने कितनी पढ़ाई की है।
Delhi CM Arvind Kejriwal Family: दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है जिसके बाद अब लगातार सीएम केजरीवाल सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर ट्रेंड कर रहे हैं। उनकी फैमिली और एकेडमिक हिस्ट्री भी अब काफी चर्चा में आ गई है।
अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सातवें मुख्यमंत्री हैं। उनके पिता गोविंद राम केजरीवाल है और उनकी माता का नाम गीता देवी था। बताया जा रहा है कि सीएम केजरीवाल के पिता भी इंजीनियर हैं। उन्होंने बिरला इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। सीएम केजरीवाल की फैमिली में मां पिता के अलावा पत्नी सुनीता केजरीवाल और दो बच्चे भी हैं। उनके बेटे का नाम पुलकित और बेटी का नाम हर्षिता हैं।
अरविंद केजरीवाल की शिक्षा
अरविंद केजरीवाल की प्रारंभिक शिक्षा मिशनरी स्कूल से हुई। उन्होंने 1985 में आईआईटी जेईई एग्जाम दिया और ऑल इंडिया 563वीं रैंक हासिल की थी। साल 1989 में बीटेक की डिग्री पूरी करने के बाद उन्होंने जमशेदपुर में टाटा स्टील में जॉब की। इसके बाद यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करने का फैसला किया और अपनी नौकरी छोड़ दी। साल 1993 में वह आईआरएस के लिए चुने गए और 1995 में आयकर विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर बनाए गए।
पत्नी सुनीता भी रह चुकी हैं IRS ऑफिसर
सुनीता केजरीवाल इस समय हाउसवाइफ की तरह घर संभाल रही हैं लेकिन वह भी एक समय केजरीवाल के तरह राजस्व अधिकारी रह चुकी है। सुनीता ने 8 साल पहले इस पद से वीआरएस ले लिया जबकि वह दो दिन बाद रिटायर होने वाली थी।
पढ़ाई के मामले में बच्चों ने भी चुनी पिता की राह
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अभी भी नई दिल्ली विधानसभा सीट के विधायक हैं। उनकी एकेडमिक हिस्ट्री देखकर यह पता चलता है कि वह पहले से ही पढ़ाई लिखाई में काफी होशियार थे। उनकी तरह उनके दोनों बच्चे भी बेहद टैलेंटेड हैं। दोनों बच्चों ने पिता की तरह हीआईआईटी से पढ़ाई की। हर्षिता ने साल 2014 में जेईई एडवांस्ड एग्जाम पास कर आईआईटी दिल्ली में दाखिला लिया। सीएम केजरीवाल के बेटे पुलकित ने 2019 में सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 96.4 फीसदी नंबर हासिल किए थे। इसके बाद पुलकित ने भी आईआईटी दिल्ली में एडमिशन लिया।