क्या आप जानते हैं कि झांसी में चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने पर पटरी पर गिरने वाले कुत्ते का आखिर क्या हुआ ?

उत्तर प्रदेश के झांसी में वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर एक हैरान करने वाला वाकया सामने आया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा…

n65873454117436720378105b1ae5d8f0f10678cbf77c01b0b22527087e620b1fdcd6198c7fb3b1f02ae897

उत्तर प्रदेश के झांसी में वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर एक हैरान करने वाला वाकया सामने आया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था।

यह घटना 29 मार्च की है जब एक कुत्ते को चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया जा रहा था और वह पटरी पर गिर गया था लेकिन गनीमत है कि इस समय किसी ने ट्रेन को रोक कर उसकी जान बचा ली।


बताया जा रही है घटना प्लेटफार्म नंबर 2/3 पर उस समय हुई, जब ट्रेन घटना 22222 मुंबई राजधानी एक्सप्रेस स्टेशन पर थी। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक कुत्ते को ट्रेन के कोच में चढ़ाने की कोशिश कर रहा था।

इसी दौरान कुत्ते के गले से पट्टा छूट गया और वह संतुलन खोकर ट्रेन के नीचे जा गिरा। यह देखकर वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।


हालांकि इस संकट के बीच बड़ी राहत की खबर यह है कि इस घटना के बाद तुरंत किसी ने ट्रेन की चेन को खींच दिया और ट्रेन रुक गई।

सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल की टीम भी मौके पर पहुंची। यात्रियों और आरपीएफ कर्मियों ने मिलकर तत्परता से कुत्ते को ट्रेन के नीचे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

इस दौरान कुत्ते को कोई गंभीर चोट नहीं आई है, जिसे सभी एक चमत्कार मान रहे हैं। कुत्ते को बचाने के बाद ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई।