क्या आप जानते हैं क्राउडस्ट्राइक के बारे में जिसके चलते रुक गया दुनिया का हर काम, जाने डिटेल

क्राउड स्ट्राइक की खराबी के कारण माइक्रोसॉफ्ट विंडोज कंप्यूटर के यूजर्स को दुनिया भर में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसकी दिक्कत की…

Do you know about Crowdstrike due to which all the work in the world stopped, know the details

क्राउड स्ट्राइक की खराबी के कारण माइक्रोसॉफ्ट विंडोज कंप्यूटर के यूजर्स को दुनिया भर में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसकी दिक्कत की वजह से दुनिया भर में फ्लाइट सर्विसेज भी थम गई है। इसकी वजह से बैंक और शेयर मार्केट का कामकाज भी ठप हो गया है।

दिक्कतें क्राउड स्ट्राइक के एक अपडेट के बाद शुरू हुई। क्राउड स्ट्राइक ने एरर को स्वीकार किया और कहा कि हमारे इंजीनियर इस समस्या को ठीक करने और इसे सुचारु रूप से चलने के लिए काम कर रहे हैं और सपोर्ट टिकट ओपन करने की कोई जरूरत नहीं है। इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया है कि जैसे ही समस्या हल हो जाएगी तो वे इसकी सूचना दें देंगे।

क्राउडस्ट्राइक विंडोज पीसी के लिए एडवांस्ड साइबरसिक्योरिटी सॉल्यूशन प्रोवाइड करता है। अलग-अलग रिपोर्ट्स के मुताबिक आउटेज के पीछे की वजह उनका मेन प्रोडक्ट, Falcon है। इसमें टेक्निकल एरर है। ये विंडोज सिस्टम को सिक्योर करने के लिए एक मेजर प्रोटेक्शन सिस्टम है। यही वजह है कि दुनियाभर में, यूजर्स आउटेड का सामना कर रहे हैं।

कैसे काम करता है Falcon?

क्राउड स्ट्राइक के बारे में अगर डिटेल से बात की जाए तो यह एक साइबर सिक्योरिटी कंपनी है जो क्लाउड बेस्ड एंडपॉइंट प्रोटेक्शन सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। इनका मेन प्रोडक्ट फाल्कन है, जो नेटवर्क और एंडपॉइंट पर मैलिशियस फाइल्स और बिहेवियर का पता लगाने और उन्हें रोकने के लिए AI तकनीक का इस्तेमाल करता है।

फाल्कन एंडपॉइंट सिक्योरिटी कर सकता है चाहे वे ऑनलाइन हों या ऑफलाइन। क्राउड स्ट्राइक या दावा करती है कि कंपनी की तकनीक आपके ऑर्गेनाइजेशन या पर्सनल डिवाइस को प्रभावित करने से पहले 99% मालवेयर थ्रेट्स का पता लगा सकती है।

इस आउटेज की वजह से ऑस्ट्रेलिया जापान भारत और अन्य देशों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारत के कई शेयर मार्केट प्लेयर्स, फ्लाइट ऑपरेटर्स और न्यूज ऑर्गेनाइजेशन्स आउटेज के कारण प्रभावित हुए। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने अपनी स्क्रीन पर ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ (BSOD) एरर के साथ फंसी तस्वीरें भी शेयर की है।