एक में ईट व दूसरे में भरा था रेता
ट्रक को काटकर निकालना पडा फसे हुऐ चालक व परिचालक को
मोहन सिंह कोरंगा
शान्तिपुरी। शान्तिपुरी गेट और गोलगेट के बीच दो ट्रको की आपसी जबरदस्त भिडंत हो गई। भिडंत में एक ट्रक के चालक व परिचालक को गंभीर हालत बतायी जा रही है।
जानकारी के अनुसार आज तडके सुबह शान्तिपुरी व गोलगेट के बीच ईट लेकर किच्छा से लालकुॅआ की ओर आ रहे ट्रक संख्या यूपी 29 बीटी 2811 की लालकुॅआ से रेता लेकर आ रहे ट्रक संख्या यूपी 25 सीटी 5254 की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई।