खबरदार:- दो से अधिक बच्चे वाले नहीं बन पाएंगे प्रधान, शैक्षिक योग्यता भी होगी तय, और यह शर्त भी रहेगी लागू…पढ़ें पूरी खबर

 डेस्क:- यदि आप उत्तराखंड के आगामी चुनावों में ग्राम प्रधान या अन्य पंचायत प्रतिनिधि बनने का सपना देख रहे हैं तो यह पूरी खबर आपके…

 डेस्क:- यदि आप उत्तराखंड के आगामी चुनावों में ग्राम प्रधान या अन्य पंचायत प्रतिनिधि बनने का सपना देख रहे हैं तो यह पूरी खबर आपके लिए है| गांव के वार्ड मेंबर से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष तक के उम्मीदवारों में राजनैतिक कौशल के साथ ही यह भी जरूरी होगा कि उनके दो ही बच्चे हों दो से अधिक बच्चे होने पर प्रत्याशी चुनीव लड़ने के योग्य नहीं होगा| यही नहीं सरकार शैक्षिक योग्यता भी तय करने का मन बना रही है| योजना यह भी है कि ऐसे लोग जिनके घर में शौचालय नहीं है, अब चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. इसके अलावा सरकार चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता भी तय करने जा रही है|
पंचायती राज मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक में ये निर्णय लिए गए हैं| पंचायती राज मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि शैक्षिक योग्यता तय करने के लिए पंचायती राज सचिव को कह दिया गया है| वह अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित करने के सुझाव देंगे| उन्होंने कहा कि अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव से पहले इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया जाएगा और चुनाव में सभी नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा|