कोविड की डर से ना लें अनावश्यक दवा, काढ़ा भी बिना परामर्श के ना ले

कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक देकर लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है। हल्की खांसी जुकाम बुखार में लोग covid की जांच के…

n566296306170288249231001446ac0abb91ec5dd93e4ae70890fc760cefc296c31e2ddc8eca76d747cae04

कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक देकर लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है। हल्की खांसी जुकाम बुखार में लोग covid की जांच के लिए अस्पताल पहुंच रहें हैं। डॉक्टर से covid जांच की मांग कर रहें हैं।

वही ऐसे में डॉक्टर मरीजों को अनावश्यक जांच ना करवाने और अनावश्यक दवा न लेने की सलाह दे रहें हैं। दून अस्पताल की आपातकालीन मेडिसिन के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. एनएस बिष्ट ने बताया कि पिछली बार अधिकतर लोगों ने काढ़ा पिया था और बिना डॉक्टर की परामर्श के बिना दवाएं ली थी। जिसके चलते कुछ लोगों को दवाओं के ओवरडोज की समस्या भी हुई थी। और यह समस्या अब भी बनी हुई है। दून अस्पताल की मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नारायण जीत सिंह ने कहा कि इससे डरने की जरूरत नहीं है।

डॉक्टर की परामर्श के बिना दवाएं ना ले। Covid का नया वेरियंट जेएन.1 ओमिक्रोन का ही म्यूटेशन है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार covid की दूसरी लहर की तरह हालत नहीं होंगे।