इमर्शन रॉड में पानी गर्म करते समय ना करें यह गलतियां , वरना झेलना पड़ेगा बड़ा नुकसान

ठंड के मौसम में लोग पानी गर्म करने के लिए इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करते है। लेकिन इसका इस्तेमाल करते समय आप कुछ गलतियां करते…

1 2e0268b7 5c1a 4353 9d02 7351b392f3e1

ठंड के मौसम में लोग पानी गर्म करने के लिए इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करते है। लेकिन इसका इस्तेमाल करते समय आप कुछ गलतियां करते है तो इससे आपको बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। कई बार इससे करंट भी लग जाता है तो कई बार इमर्शन रॉड बस्ट हो जाती है।

यदि आपको इन सब चीजों से आपको बचना है तो हमारे द्वारा बताई जा रही टिप्स का यूज जरूर करें। पानी गर्म करते समय हमेशा प्लास्टिक की बाल्टी का इस्तेमाल करना चाहिए। यदि आपने कभी भी लोहे या स्टील की बाल्टी में पानी गर्म किया तो करंट लग सकता है। वही पानी की बाल्टी फुल होनी चाहिए, पानी कम होगा तो रॉड जल सकती है। ज्यादा देर तक रॉड चालू रही तो बाल्टी पिघल भी सकती है।

वही पानी गर्म हुआ या नहीं ये देखने के लिए रॉड को बाहर निकाल ले। इसके साथ ही अच्छी गुणवत्ता वाली रॉड खरीदे और रॉड को कभी भी पालतू जानवर के पास ना रखें। हमेशा पहले रॉड को पानी पर डाले फिर स्विच ऑन करें। यदि आप इन उपायों का उपयोग करेंगे तो सुरक्षित रहेंगे।