दो गुटों के संघर्ष में एक की मौत

पिथौरागढ़। नेपाल के कैलाली जिले के अत्तरीया में चल रहे प्रादेशिक महोत्सव से लौट रहे गुट आपस में भिड़ गए और धारदार हथीयार से एक-दूसरे…


पिथौरागढ़। नेपाल के कैलाली जिले के अत्तरीया में चल रहे प्रादेशिक महोत्सव से लौट रहे गुट आपस में भिड़ गए और धारदार हथीयार से एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इस संघर्ष में एक व्यक्ति की खुकरी से काटकर हत्या कर दी गई और तीन लोगों को घायल करने के बाद दूसरा गुट फरार हो गया। पुलिस का दावा है कि हत्याकांड को अंजाम देने वाले गुट की पहचान कर ली गयी है। जिला प्रहरी कार्यालय कैलाली के उपनिरीक्षक आभूषण तिम्सिना के अनुसार मृतक गोदावरी नगर पालिका वार्ड नंबर 9 का रहने वाला 19 वर्षीय अरूण भट्ट बताया गया है, जबकि हमले में इसी क्षेत्र का सविन कटैल, गणेश राय व राजेश नेपाली हैं। घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है।