Pithotagarh- कोविड वैक्सीन डीएम ने एएनएम का वेतन रोका, विभागीय कार्यवाही भी होगी

पिथौरागढ़। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने बीते शुक्रवार देर सायं जिला मुख्यालय के निकट नाकोट क्षेत्र का औचक निरीक्षण कर वैक्सीनेशन कार्यों का जायजा लिया।…

DM withholds ANM salary

पिथौरागढ़। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने बीते शुक्रवार देर सायं जिला मुख्यालय के निकट नाकोट क्षेत्र का औचक निरीक्षण कर वैक्सीनेशन कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान ग्राम भुरमुणी में 15 लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगाए जाने का मामला सामने आने पर जिलाधिकारी ने संबंधित एएनएम के वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए‌। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को संबंधित एएनएम के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी अमल में लाने को कहा।

विधानसभा चुनाव 2022 – भाजपा ने जारी की अपनी पहली सूची, देखे पूरी लिस्ट


जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित किया कि अन्य स्थानों पर भी वैक्सीनेशन कार्यों का निरीक्षण करें और ऐसे मामले संज्ञान में आने पर संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। गांवों में कुछ लोगों द्वारा वैक्सीन लगाने के लिए अपनी सहमति न दिए जाने के मामले में उन्होंने कहा है कि ऐसे लोगों की काउंसिलिंग की जाए, ताकि कोविड संक्रमण को रोका जा सके। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को जनपद स्तर पर शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए।