मतदान जागरुकता के लिए डीएम ने गाया गीत—चलो मतदान करें, सोशल मीडिया में बटोर रहा सुर्खियां

[hit_count] यहां देखें डीएम का वीडियो हरिद्वार – मतदातन जागरुकता के लिए हरिद्धार के जिलाधिकारी दीपक रावत द्वारा गाया गया मतदान जागरुकता गीत सोशल मीडिया…

Life Certificate

[hit_count]

यहां देखें डीएम का वीडियो

हरिद्वार – मतदातन जागरुकता के लिए हरिद्धार के जिलाधिकारी दीपक रावत द्वारा गाया गया मतदान जागरुकता गीत सोशल मीडिया पर हिट होने लगा है। चलो मतदान करें नामक इस गीत को हरिद्वार की स्वीप टीम ने तैयार किया है। इस गीत को उच्च तकनीकी पिक्चरराईजेशन के साथ तैयार किया गया है जिसे डीएम दीपक रावत ने स्वयं गाया है। सोशल मीडिया में आने के बाद यह गाना लगातार सुर्खिया बटोर रहा है और हिट हो रहा है। मालूम हो कि स्वीप के तहत सभी जिलों में जिला प्रशासन लगातार जागरुकता अभियान चला रहा है। अल्मोड़ा में भी प्रशासन कई कार्यक्रमों का आयोजन कराया गया है। यहां डीएम नितिन भदौरिया के मार्गदर्शन में स्वीप टीम कई जागरुक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रही है। यहां युवा मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं। अंतर्राष्ट्रीय युवा क्रिकेट खिलाड़ी एकता बिष्ट भी युवाओं को कार्यक्रमों के माध्यमों से प्रेरित कर रही है।