डीएम ने दी दिव्यांग बालिका को सहायता

रामनगर @ नगर के संयुक्त चिकित्सालय निरीक्षण के दौरान दिव्यांग बालिका कु0नीलम निवासी देवीपुरा, मालधनचौड़, ने जिलाधिकारी श्री सविन बंसल से अनुरोध किया कि वह…

IMG 20190906 WA0022

रामनगर @ नगर के संयुक्त चिकित्सालय निरीक्षण के दौरान दिव्यांग बालिका कु0नीलम निवासी देवीपुरा, मालधनचौड़, ने जिलाधिकारी श्री सविन बंसल से अनुरोध किया कि वह चल पाने में अक्षम है जिस कारण उसे व्हील चेयर दे दी जाए, बड़े आत्मविश्वास और मदद की उम्मीद से दिव्यांग दिव्यांग बालिका ने डीएम के सामने अपनी बात रखी। दिव्यांग बालिका की स्थिति के आधार पर जिलाधिकारी ने मौके पर ही जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध से दूरभाष पर वार्ता कर बालिका को एक दिन के भीतर व्हील चेयर उपलब्ध कराने के आदेश दिए थे। जिसके अनुपालन में निरीक्षण के 24 घंटे के भीतर ही समाज कल्याण विभाग में दिव्यांग बालिका नीलम को उनके आवास पर पहुॅचकर निःशुल्क व्हीलचेयर उपलब्ध करायी। व्हील चेयर पाकर बालिका की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उसने इस कार्य के लिए जिलाधिकारी श्री बंसल का धन्यवाद ज्ञापित किया।