रामनगर @ नैनीताल का डीएम बनने के बाद सविन बंसल पहली बार रामनगर पहुंचे। डीएम ने यहां अस्पताल का निरीक्षण किया। जिसमें उन्हें कई काम संतोषजनक लगे। लेकिन कई में उन्हें खामियां भी नज़र आई। उन्होंने यहां सर्जन नही होने पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि जल्द ही वह जिला स्तर से एक सर्जन को रामनगर भेजेंगे। इस दौरान उन्होंने डॉ कैलाश रावत के बिना बताए अस्पताल नही आने पर उनका एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए।
डीएम नैनीताल ने काटा रामनगर के चिकित्सक का वेतन
रामनगर @ नैनीताल का डीएम बनने के बाद सविन बंसल पहली बार रामनगर पहुंचे। डीएम ने यहां अस्पताल का निरीक्षण किया। जिसमें उन्हें कई काम…