पर्यटक क्षेत्र कसारदेवी को मिला पहला एटीएम, एसबीआई की एटीएम सेवा का डीएम ने किया उद्घाटन

अल्मोड़ा। पर्यटक क्षेत्र के रूप में प्रसिद्ध जिले के कसारदेवी क्षेत्र में पहला एटीएम लग गया है। एटीएम सेवा शुरू होने के बाद पर्यटन कारोबारियों…

अल्मोड़ा। पर्यटक क्षेत्र के रूप में प्रसिद्ध जिले के कसारदेवी क्षेत्र में पहला एटीएम लग गया है। एटीएम सेवा शुरू होने के बाद पर्यटन कारोबारियों के अलावा स्थानीय लोगों को इसका फायदा मिलेगा। पहले यहां के लोगों को एटीएम सेवा के लिए अल्मोड़ा बाजार आना पड़ता था। शनिवार को जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कसारदेवी में मोहन कैफे परिसर में भारतीय स्टैट बैंक के एटीएम का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कसारदेवी क्षेत्र पर्यटन गतिविधियों की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है यहाॅ पर देश-प्रदेश सहित विदेशों से भी अनेक पर्यटक आते है। उन्होंने कहा कि यहाॅ पर एटीएम न होने से पर्यटकों को काफी असुविधा हो रही थी इस बात को ध्यान में रखकर व यहाॅ के होटल व्यवसायियों एवं स्थानीय लोगों के आग्रह पर एटीएम खोलने के लिए बैंक अधिकारियों से वार्ता की गई थी। जिलाधिकारी ने कहा कि यहाॅ पर एटीएम खुलने से पर्यटकों को नकदी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
इस अवसर पर उन्होंने एसबीआई के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने कहा कि यहाॅ पर एटीएम से पर्यटकों के साथ-साथ होटल व्यवसायियों और स्थानीय लोगो को भी लाभ मिलेगा। इस अवसर पर मुख्य प्रबन्धक भारतीय स्टैट बैंक जगदीश चन्द्र नैनवाल, लीड बैंक अधिकारी ललित सेमवाल, मुख्य सम्पर्क अधिकारी एमसी काण्डपाल, पवन कुमार, प्रकाश चन्द्र, कुन्दन सिंह, पान सिंह खम्पा, आनन्द सिंह, पूरन सिंह, किशन सिंह, भगवत सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।सभी ने यह सेवा के मिलने पर हर्ष जताया।