पिथौरागढ़- डीएम पहुंचे धारचूला, आपदा से सुरक्षा के लिए तटबंध निर्माण जल्द शुरू करने के दिए निर्देश

पिथौरागढ़। आपदा के मद्देनजर नेपाल सीमा से सटे धारचूला की सुरक्षा के लिए काली नदी के किनारे तटबंध निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने के निर्देश…

DM gave instructions to start construction of embankment in Dharchula

पिथौरागढ़। आपदा के मद्देनजर नेपाल सीमा से सटे धारचूला की सुरक्षा के लिए काली नदी के किनारे तटबंध निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए हैं। साथ ही हिदायत दी कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की खामी पाए जाने पर संबधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।


धारचूला में काली नदी किनारे प्रस्तावित तटबंध निर्माण कार्यों को लेकर जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने सोमवार को पर्यटक आवास गृह धारचूला में कार्यदायी एवं निर्माणदायी संस्था से जुडे़ अधिकारियों की बैठक ली।


जिलाधिकारी ने निर्माणदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि तटबंध के डिजाइन, गुणवत्ता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की खामी पाए जाने पर संबधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।


जिलाधिकारी ने निर्माणदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि तटबंध के डिजाइन, गुणवत्ता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की खामी पाए जाने पर संबधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।
निर्माण कार्य स्थलों पर सीसीटीवी लगाने और निर्माण कार्य प्रगति की रेग्युलर रिपोर्ट आपदा प्रबंधन कार्यालय को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।


जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह वीसी के माध्यम से इसकी समीक्षा की जाएगी। निर्माण कार्यों के लिए जेसीबी मशीन व खनन कार्यों की अनुमति लेकर शीघ्र कार्य शुरू करें। बैठक के बाद जिलाधिकारी ने धारचूला में काली नदी किनारे प्रस्तावित तटबंध निर्माण कार्यों को लेकर स्थलीय निरीक्षण भी किया। इस दौरान उप जिलाधिकारी धारचूला अनिल कुमार शुक्ला, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता व निर्माण एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित थे।