गजब फिर बदल दिए गए बागेश्वर के डीएम(Dm)- अब विनीत को बागेश्वर तो मयूर को उत्तरकाशी भेजा

DM

IMG 20200802 073525

देहरादून,02 अगस्त 2020-
शासन ने एक बार फिर बागेश्वर के डीएम (DM)के जिले बदल दिए हैं. अब विनीत कुमार बागेश्वर डीएम रहेंगे. कुछ ही घंटों के बीच नए आदेशों को रद कर दिया.

अब विनीत कुमार को ही बागेश्वर का डीएम(DM) बनाया गया है. मयूर दीक्षित को उत्तरकाशी की जिम्मेदारी दी गई है.

यानि पूर्व में अर्थात 30 जुलाई की गयी तैनाती को यथावत रखने के दिये गए निर्देश दिए गए है.

शासन में भी अजब गजब खेल खेले जा रहे हैं 2 दिन पहले विनीत कुमार को बागेश्वर का जिलाधिकारी बनाया था और मयूर दीक्षित को उत्तरकाशी का जिलाधिकारी बनाया था लेकिन शनिवार 1 अगस्त को उनके संशोधन के आदेश आ गए और विनीत कुमार को उत्तरकाशी का जिलाधिकारी बनाया गया और फिर मयूर दीक्षित को बागेश्वर की जिम्मेदारी दी गई लेकिन शासन के हालात देखिए कि कुछ ही घंटों के बाद एक बार फिर संशोधित आदेश आ गए.
अब फिर विनीत कुमार को बागेश्वर का और मयूर दीक्षित को उत्तरकाशी का जिलाधिकारी(DM) बनाने के आदेश जारी किए गए हैं

सूत्रों की माने तो सीएम के संख्त रवैये के कारण अब पूर्व आदेशो के ही पालन करने के निर्देश दिए गए है.
इससे पूर्व 30 जुलाई को जारी स्थानांतरण सूची मे 8आएएएस का ट्रांसफर किया गया था एक दिन बाद ही उसमें यह फेरबदल किया गया है.

DM