Almora- जिलाधिकारी ने रजिस्ट्रार कानूनगो को किया निलम्बित

अल्मोड़ा। 30 सितम्बर, 2022- अल्मोड़ा की जिलाधिकारी वन्दना नेतहसील सल्ट के रजिस्ट्रार कानूनगो अब्दुल हबीब को निलम्बित कर दिया है। जिलाधिकारी ने बताया कि सतर्कता…

dm vandana singh postal ballot

अल्मोड़ा। 30 सितम्बर, 2022- अल्मोड़ा की जिलाधिकारी वन्दना ने
तहसील सल्ट के रजिस्ट्रार कानूनगो अब्दुल हबीब को निलम्बित कर दिया है। जिलाधिकारी ने बताया कि सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर नैनीताल हल्द्वानी की ट्रैप टीम ने रजिस्टार कानूनगो अब्दुल हबीब को तहसील कार्यालय में रंगे हाथों रिश्वत ग्रहण करते हुए गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद उन्हें निलंबन की कार्रवाई की है।

जिलाधिकारी ने बताया कि उपजिलाधिकारी सल्ट खुमाड़ ने अब्दुल हबीब के विरूद्व सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही किये जाने की संस्तुति की है, उप जिलाधिकारी, सल्ट खुमाड़ की संस्तुति के आधार पर अब्दुल हबीब को उत्तराचंल सरकारी सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियमावली, 2003 यथा संशोधित, 2010 के नियम 4 के तहत तात्कालिक प्रभाव से निलंबन की कार्यवाही की गई है।