अल्मोड़ा:: डीएलएसए सचिव ने किया शिशु सदन,किशोरी सदन और महिला पुनर्वास केन्द्र का निरीक्षण

अल्मोड़ा:: डीएलएसए सचिव ने किया शिशु सदन,किशोरी सदन और महिला पुनर्वास केन्द्र का निरीक्षण

dlsa

अल्मोड़ा, 28 सितंबर 2021— राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार अल्मोड़ा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रवि शंकर मिश्रा ने मंगलवार को राजकीय शिशु सदन,राजकीय किशोरी सदन अल्मोड़ा, राजकीय महिला एवं पुनर्वास केंद्र अल्मोड़ा का निरीक्षण किया ।


यहां वर्तमान में शिशु सदन में कुल 12 बच्चे , किशोरी सदन में कुल 54 लड़कियाँ व महिला पुनर्वास केंद्र में कुल 8 महिलायें निवास कर रही है।


इस दौरान उन्होंने राजकीय किशोरी सदन में रहने वाली बालिकाओं द्वारा बनाये गये एपण कलाकृतियों को भी देखा।


उन्होंने वहां मौजूद व्यवस्थाओं से जुड़े कार्मिकों को निर्देश दिया गया कि वे बालिकाओं के रुचि को ध्यान में रखते हुए उनके लिये व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिये भी व्यवस्था करे। गृह में नियुक्त काउन्सलर को निर्देश दिया गया कि वे प्रतिदिन बच्चों से वार्तालाप करे और उनकी काउंसलिंग भी करे । उक्त गृहों में मिली कमियों को जल्द दूर करने का निर्देश दिया गया।