डीएलएड (D.L.ed.)प्रशिक्षितों का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी,आंदोलनकारियों ने चलाया स्वच्छता अभियान

Dled

IMG 20200225 211058

नियुक्ति की मांग को लेकर निदेशालय में धरना दे रहे हैं डीएलएड(D.L.ed.) प्रशिक्षित

देहरादून: 25 फरवरी : मिशन नियुक्ति अप्रैल 2020 के तहत डीएलएड(D.L.ed.) प्रशिक्षितों का आंदोलन जारी है.

IMG 20200225 211058

अनिश्चितकालीन धरने के दूसरे दिन भी राज्य के सभी 13 जनपदों से राज्य सरकार के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्रशिक्षित प्रशिक्षुओं द्वारा प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय ननूरखेड़ा देहरादून में धरना प्रदर्शन जारी रखा.

IMG 20200225 211039

शांतिपूर्ण तरीके से प्रर्दशन कर रहे प्रशिक्षुओं द्वारा सर्वप्रथम निदेशालय परिसर में ही प्रार्थना सभा का आयोजन किया. तत्पश्चात् सभी प्रशिक्षितों द्वारा निदेशालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया.

almora
almora

इसके बाद पोस्टर व स्लोगन सभी डायटों के प्रशिक्षितों द्वारा बनाये गये‌। तथा अपनी मांगों को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए प्रर्दशित किया गया.
सभी ने अपने दो वर्ष के प्रशिक्षण को स्वरचित कविता के माध्यम से पेश किया.

almora

प्रशिक्षितों द्वारा सभा का आयोजन करते हुए कहा गया कि अगर शासन प्रशासन द्वारा हमारी एकसूत्रीय मांग डीएलएड 2017-19 बैच के समस्त प्रशिक्षुओं की शीघ्र अति शीघ्र पिछले बैच की तरह नियुक्ति प्रदान की जाय.

इसे भी देखें

अन्यथा समस्त जनपद के डायट प्रशिक्षितों द्वारा शांतिपूर्ण धरने के स्वरुप को उग्र तरीके में परिवर्तित कर दिया जायेगा.

धरना प्रदर्शन करने वालों में मोहित सैनी, ‌संजय खोलिया,मुकेश चौहान,आकाश कुमार , सोनिया कश्यप,प्रमोद असवाल,पंकज डंगवाल,गम्भीर रावत,दीपक रावत, रमाकांत रयाल, निशांत चौहान,मनोज रावत,अमित मैंदोली,केवल प्रसाद,पवन मुस्युनी, हिमांशु जोशी, देवेश जोशी, गोपाल दानू,गौरव रावत, धमेंद्र सिंह रावत,गौरव रावत,मदन फतर्याल, सुधांशु जौहरी,तथा समस्त जनपद के प्रतिनिधि शामिल थे.

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें.
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1