अल्मोड़ा में डीजे सुपर मार्ट खुल गया है। विगत रविवार को विधायक मनोज तिवारी ने रिबन काटकर इसका उदघाटन किया। इससे पहले डीजे सुपर मार्ट के संचालिका इंदु पुनेठा और हेमा पाण्डे ने अपने परिवार के साथ विधिवत पूजा अर्चना की।
इस मौके पर विधायक मनोज तिवारी ने डीजे सुपर मार्ट के संचालको को बधाई देते हुए प्रतिष्ठान के दिन रात चौगुनी तरक्की करने की कामना की। डीजे सुपर मार्ट की संचालिका इंदु पुनेठा और हेमा पाण्डे ने बताया कि 80 प्रतिशत से अधिक प्रोडक्ट पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है और हर हफ्ते किसी स्पेशल प्रोडक्ट पर हेवी डिस्काउंट दिया जाएगा।
इस मौके पर पूर्व सभासद अशोक पाण्डे,धीरेंद्र बनकोटी,विनोद राठौर,डॉ प्रेरणा मेहरा,गोपाल खोलिया,तारा दत्त पाण्डे,भूपाल कोहली,खुशाल सिंह महर,जितेंद्र पुनेठा और दीप्ति पुनेठा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।