रात 10 बजे बाद डीजे बजाना पड़ा महंगा, पुलिस ने 2 लोगों का किया 10-10 हजार का चालान

पिथौरागढ़। कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने निर्धारित समय बाद डीजे बजाने वाले दो लोगों के 10 -10 हजार रुपए के चालान किए हैं। पुलिस की चेतावनी,…

dj-playing-after-10-pm-was-expensive-police-challaned-two-people-for-rs-10000-each

पिथौरागढ़। कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने निर्धारित समय बाद डीजे बजाने वाले दो लोगों के 10 -10 हजार रुपए के चालान किए हैं।


पुलिस की चेतावनी, निर्धारित समय बाद लोगों की नींद हराम की तो होगी कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह का कहना है कि उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार यह कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में बीते सोमवार को एसआई दिनेश चन्द्र बिष्ट के नेतृत्व में टीम चेकिंग पर थी। इस दौरान रात 10 बजे बाद तक डीजे बजाकर लोगों की नीद हराम करने पर ऐंचोली में रोहित कुमार निवासी आठगांव सिलिंग तथा अंकित गढ़कोटी निवासी टकाना का पुलिस अधिनियम की धारा 83 के तहत चालान किया गया ।