रांची के एक बार में मामूली झगड़े पर डीजे लड़के की हत्या कर दी गई और इसके बाद आरोपी गोली मारकर मौके से फरार हो गया। राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में स्थित एक्सट्रीम बार में मारपीट होने की घटना के बाद डीजे संदीप शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
एसएसपी चंदन सिंन्हा का कहना है कि रविवार की रात में कुछ ग्राहक और बाउंसर के बीच मारपीट की घटना हुई थी जिसके बाद इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया।
CCTV में कैद हुई पूरी घटना
बार के बाउंसरों ने ग्राहकों के साथ मारपीट कर उन्हें बार से भगा दिया था। कुछ देर के बाद एक युवक पहुंचा और बार से निकल रहे डीजे संदीप को गोली मार दी। पूरी घटना सीसीटीवी में क़ैद हुई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गोली मारने वाले युवक की पहचान की जा रही है।