शानदार-: यहां छात्राएं दीवार पत्रिका में उठा रही हैं समाज के ज्वलंत मुद्दे

भिकियासैंण सहयोगी |राजकीय कन्या इण्टर कालेज भिकियासैंण की छात्राओं द्वारा दीवार पत्रिका को शानदार रूप में तैयार किया है| जिसमें समाज के विभिन्न पहलुओं को…

IMG 20190516 WA0116
IMG 20190516 WA0116


भिकियासैंण सहयोगी |राजकीय कन्या इण्टर कालेज भिकियासैंण की छात्राओं द्वारा दीवार पत्रिका को शानदार रूप में तैयार किया है|
जिसमें समाज के विभिन्न पहलुओं को प्राथमिकता से प्रदर्शित कर रचनात्मक व सृजनात्मक कला की प्रतिभा निखारी है|

IMG 20190516 WA0117


गुरूवार को विद्यालय की हिन्दी प्रवक्ता व दीवार पत्रिका की संपादक डॉ इन्दिरा पांडे ने इसका लोकार्पण किया|उन्होने कक्षा बारहवीं की छात्राओं के सहयोग से दीवार(भित्ति) पत्रिका तैयार की गयी है|जिसमें बेटी पढाओ,बेटी बचाओ, जल संरक्षण, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण,जंगलों की सुरक्षा,शहीदों का सम्मान, देश प्रेम,शिक्षा के महत्व आदि को लेख व कविता के माध्यम से शानदार सृजनात्मक व कलात्मक रूप में उकेरा है| पत्रिका का मुख्य उद्द्श्य ही छाचाओं को सृजनात्मक लेखन के प्रति प्रेरित करना हा|छात्रा गरिमा,गायत्री,संगीता,दीपा,भावना,दीप्ति,मीनाक्षी,पूजा,तहीमा,कविता,चित्रा,नेहा आदि का पत्रिका को तैयार करने में विशेष सहयोग रहा|लोकार्पण में डॉ इन्दिरा पाण्डेय,वंदना,ममता,सीता शर्मा, गीता,दीपा,हेमलता मीनाक्षी, दीप्ति,संतोष,हिमानी आदि शिक्षिकायें मौजूद थे|

IMG 20190516 WA0118