बदरीनाथ धाम में इस दिन मनाई जाएगी दिवाली, 8 क्विंटल फूलों से सजाया मंदिर

उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम में दीपावली का पर्व एक नवंबर को मनाया जाएगा। इस पर्व को लेकर बदरीनाथ धाम में बड़े…

Diwali will be celebrated on this day in Badrinath Dham, the temple is decorated with 8 quintals of flowers

उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम में दीपावली का पर्व एक नवंबर को मनाया जाएगा। इस पर्व को लेकर बदरीनाथ धाम में बड़े ही जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। बदरीनाथ मंदिर परिसर को करीब आठ क्विंटल रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है।

बता दें कि इस बार दीपावली को लेकर बड़ा कन्फ्यूजन है। अयोध्या में जहां 31 अक्टूबर को दीपावली मनाई जा रही है तो वहीं उत्तराखंड के केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में दीपावली एक नवंबर को मनाई जाएगी। श्री बदरीनाथ धाम में इस बार दीपावली उत्सव 1 नवंबर को मनाया जायेगा। धनतेरस पर्व से लेकर महालक्ष्मी पूजन तक तीन दिनों का विशेष पूजन बदरीनाथ धाम में होता है।

इस अवसर पर भगवान श्री हरि नारायण प्रभु के साथ बद्रीश पंचायत में विराजमान धन कुबेर भंडारी जी और माता महालक्ष्मी जी के मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की जायेगी। साथ ही दीपोत्सव का कार्यक्रम भी होगा। बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बताया कि इस बार कार्तिक स्नान सहित दीपावली पर्व को लेकर बदरीपुरी में श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। वहीं खुशनुमा मौसम के बीच लगातार धाम में श्रद्धालुओं की आमद बढ़ती जा रही है।