अल्मोड़ा:- इलेक्ट्रिक बस के सफल ट्रायल के बाद हल्द्वानी पहुंचे परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने बताया कि 15 दिन के भीतर कुमाऊँ के प्रवेश द्वार हल्द्वानी से नैनीताल के लिए भी इलेक्ट्रॉनिक बस का संचालन शुरू किया जाएगा। परिवहन मंत्री यशपाल आर्य का कहना है कि राज्य का परिवहन विभाग पर्यावरण संतुलन और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की कवायद शुरू कर रहा है। जिसके चलते देहरादून से मसूरी तक इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल चल रहा है इसी तरह अगले 15 दिनों के भीतर हल्द्वानी से नैनीताल तक इलेक्ट्रिक बस का संचालन किया जाएगा। इस बस में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर प्रत्येक सीट पर पैनिक बटन होगा साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से यह बस काफी महत्वपूर्ण रहेगी हालांकि इस इलेक्ट्रिक बस की लागत एक करोड़ बताई जा रही है।