दीपावली पर सांई पब्लिक स्कूल नृसिंहबाड़ी के बच्चों ने सजाई आकर्षक  रंगोली, जीत लिया सबका दिल

अल्मोड़ा। दीपावली के मौके पर नरसिंहबाड़ी स्थित सांई इंटरनेशनल कान्वेंट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने खूबसूरत रंगोली का निर्माण किया। शिक्षकों के मार्ग निर्देशन में सुबह…

IMG 20181102 WA0092

IMG 20181102 WA0091

अल्मोड़ा। दीपावली के मौके पर नरसिंहबाड़ी स्थित सांई इंटरनेशनल कान्वेंट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने खूबसूरत रंगोली का निर्माण किया। शिक्षकों के मार्ग निर्देशन में सुबह से ही बच्चों ने  विविध रंगों का प्रयोग करते हुए रंगोली निर्माण किया। बच्चों द्वारा बनाई गई खूबसूरत रंगोली की तमाम अभिभावकों ने भी सराहना की। विद्यालय के प्रबंधक और प्रधानाचार्य कृष्णा पालीवाल ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सांईं स्कूल में बच्चों की शिक्षा—दिक्षा के अलावा अन्य गतिविधियों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।इस अवसर पर प्रबंधक कृष्णा पालीवाल के अलावा शिक्षिका उमा बिष्ट, सरोज मनराल, शगुन गर्ब्याल, दिव्या टम्टा, लक्की पवांर, संगीता, दीपा, हेमा और परिचारिका मंजू आदि मौजूद थे।  

IMG 20181102 WA0092