दिव्यांगजनों ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, मासिक पेंशन में बढ़ोत्तरी की मांग

सक्षम एवं दिव्यांग एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित पंत के नेतृत्व में दिव्यांगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर मासिक पेंशन बढ़ाने की मांग…

Divyangjan met the Chief Minister, demanded increase in monthly pension

सक्षम एवं दिव्यांग एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित पंत के नेतृत्व में दिव्यांगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर मासिक पेंशन बढ़ाने की मांग सहित कई समस्याओं से अवगत कराया।


उत्तराखंड दिव्यांग सशक्तिकरण एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अमित डोभाल के साथ मुख्यमंत्री से मिलने आये दिव्यांगजनों ने अपनी समस्याएं बताने के साथ ही मांग पत्र सौंपा। दिव्यांगजनों ने मासिक पेंशन में वृद्धि करने का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि दिव्यांगजनों की मांगों पर विचार कर उचित समाधान निकाला जाएगा। दिव्यांगजनों के हित में जल्द निर्णय लिये जाने की बात उन्होने कही। जाएगा। सरकार हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए निर्णय ले रही है। सभी वर्गों को राहत देने के प्रयास किए जा रहे हैं।