Almora – Divyang folk artist couple Anandi devi sant ram, DM, handed over check
धौलछीना(अल्मोड़ा), 17 सितंबर 2020- सेल्फ हेल्प संस्था देहरादून द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से दिव्यांग लोक कलाकार संतराम और आनंदी देवी (Divyang folk artist couple Anandi devi sant ram)को 60 हजार का चेक प्रदान किया। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने गुरुवार को दिव्यांग दंपति को घर जाकर चेक सौंपा।
उन्होंने जिस घर में दिव्यांग दंपति रह रहे हैं उस भवन के पुनर्निर्माण का कार्य आपदा मद से करवाने का आश्वासन दिया। गुरुवार को जिलाधिकारी धौलछीना पहुंचे उन्होंने सेल्फ हेल्प संस्था देहरादून द्वारा डोनेशन के माध्यम से इकट्ठा की गई 60 हजार रुपये की आर्थिक सहायता का चेक दिव्यांग लोक कलाकार संतराम और आनंदी देवी को दिया।
दिव्यांग दंपत्ति को जिलाधिकारी ने अपने हाथों से मिठाई खिलाई तथा कुछ देर बैठ कर दिव्यांग दंपति के लोकगीतों का आनंद लिया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग के जीणक्षीर्ण हो चुके भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने आपदा मद से भवन मरम्मत करवाने के निर्देश जिला आपदा अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि मरम्मत के बाद दो कमरों में संतराम और आनंदी देवी के रहने की व्यवस्था की जाएगी तथा 3 कमरों में सिंगर ट्रेनिंग स्कूल संचालित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सेल्फ हेल्प संस्था के कार्यों की सराहना की। इस मौके पर जिला आपदाधिकारी राकेश जोशी, नशा मुक्ति केंद्र के डॉ. अरविंद तिवारी, सेल्फ हेल्प संस्था के डॉक्टर नवीन आनंद, मनोज रावत, दीपचंद बिष्ट, देवेंद्र बहुगुणा ,मनीष रावत, सत्य सिंह रावत, यशपाल उनियाल, सूचना अधिकारी अजनेश राणा, राजस्व उपनिरीक्षक कुबेर सिंह, ग्राम प्रधान चंद्र सिंह मेहरा, दरबान सिंह रावत आदि लोग मौजूद रहे।
इसके बाद जिलाधिकारी ने व्यापार मंडल तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की तथा व्यापार मंडल के कार्यों की सराहना की तथा धौलछीना को इस वर्ष स्वच्छ आईकॉनिक विलेज में रखने तथा जिला योजना के माध्यम से टूरिज्म के लिए विकसित करने की बात कही। बाबा मंडल धौलछीना द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की तथा व्यापार मंडल हर संभव प्रशासनिक मदद देने की बात कही|