पिथौरागढ़। मंडलायुक्त कुमाऊं दीपक रावत ने जनपद भ्रमण के दौरान चौथे दिवस गुरुवार को पिथौरागढ़ स्थित राजकीय संग्रहालय का निरीक्षण किया। इस दौरान मंडलायुक्त संग्रहालय में रखी हुई गोरखाकालीन भरूवा बंदूक का अग्रभाग लमछड़, अन्य अस्त्र- शस्त्र तथा ब्रिटिश कालीन सिक्के, आधुनिक सिक्के, अलाउद्दीन खिलजी के समय के सिक्के और अन्य भारतीय सिक्के देखकर खासे प्रभावित हुए।
मंडलायुक्त ने संग्रहालय के विथिका सहायक को निर्देश दिए कि संग्रहालय में रखे गए सिक्कों का चित्र सहित ऐतिहासिक विवरण भी रखा जाए। उन्होंने जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान को निर्देश दिए कि पिथौरागढ़ के प्राचीन मंदिरों के फोटो चित्र भी संग्रहालय में लगाए जाएं। इसके लिए संग्रहालय को धनराशि प्रदान की जाए।
इस अवसर पर एमडी कुमाऊँ मंडल विकास निगम विनीत तोमर, उप जिलाधिकारी सुंदर सिंह, विथिका सहायक राजकीय संग्राहलय अनिल कापड़ी आदि उपस्थित थे। इसके बाद मंडलायुक्त रावत ने केएमवीएन परिसर में पौधरोपण किया और लोगों से अपील की कि आगामी हरेला पर्व पर अपने आसपास के क्षेत्र में पौधरोपण अवश्य करें और बड़े होने तक उनकी देखभाल करें।